Una News: पंडोगा-त्यूड़ी पुल का 50 फीसदी हुआ काम, मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य

अगली बरसात से पहले निर्माण कार्य पूरा करना रखा गया है लक्ष्यबरसात में बाधित रहा था पुल का कार्यकरीब 52 करोड़ से तैयार किया जा रहा हरोली और कुटलैहड़ को जोड़ने वाला पुलसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। हरोली और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक बड़ी सौगात माने जा रहे पंडोगा-त्यूड़ी पुल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। अब तक पुल का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना को मार्च माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। निर्माण कार्य में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में 50 से अधिक मजदूर दिन-रात जुटे हुए हैं।जानकारी के अनुसार स्वां नदी पर बन रहे इस पुल पर करीब 52 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। बरसात के मौसम में नदी के उफान के कारण निर्माण कार्य लगभग दो माह तक प्रभावित रहा और लाखों रुपये की सामग्री बह गई थी। अब मौसम सामान्य होने पर कार्य ने दोबारा गति पकड़ ली है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पुल के 13 में से 7 स्पैन इस माह तक पूरे हो जाएंगे, जबकि शेष छह स्पैन पर कार्य चल रहा है।भूमि विवाद से रुक सकता है कामजहां हजारों लोग इस पुल के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसके विरोध में भी हैं। कुटलैहड़ क्षेत्र के गांव बसाल और त्यूड़ी में कुछ ग्रामीण पुल से जुड़ने वाले सड़क मार्ग को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। पुल तक पहुंचने के लिए दो संभावित सड़क मार्गों पर विचार चल रहा है। एक प्राथमिक विद्यालय बसाल वाला मार्ग और दूसरा त्यूड़ी पुल की ओर जाने वाला रास्ता। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुल बनने के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी, जिससे उनका रिहायशी इलाका अति व्यस्त हो जाएगा।15 किलोमीटर घटेगी दूरीपंडोगा-त्यूड़ी पुल बनने से गगरेट और हरोली क्षेत्र के कई गांवों की ऊना शहर से दूरी 10 से 15 किलोमीटर तक घट जाएगी। वहीं, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों की पंजाब राज्य से दूरी भी काफी कम होगी। पंजाब के लोगों को भी आवाजाही में बेहद सुविधा मिलेगी।कोट्सपंडोगा-त्यूड़ी पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। बरसात के दौरान कार्य प्रभावित हुआ था, जिसे अब दोबारा पटरी पर लाया गया है। मार्च तक पुल तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। -बलदेव सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हरोली

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पंडोगा-त्यूड़ी पुल का 50 फीसदी हुआ काम, मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य #50%WorkOnPandoga-TyuriBridgeCompleted #TargetToBeCompletedByMarch #SubahSamachar