Noida News: सोसाइटी में 50 प्रतिशत लिफ्ट खराब, निवासी परेशान
- हर टॉवर में एक व दो लिफ्ट खराब पड़ी हैं, निवासियों ने किया प्रदर्शन का एलान माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के निवासी लिफ्टों की बदहाल हालत से परेशान है। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी के 10 टावरों में 20 लिफ्ट हैं। जिसमें से 50 प्रतिशत खराब पड़ी हैं। हर टॉवर में अधिकतर एक ही लिफ्ट का संचालन हो रहा है। इसके कारण निवासियों कोे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। निवासियों ने आरोप है कि कई बार मेंटेनेंस से शिकायत करने के बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। ए और बी टॉवर में चार लिफ्ट लगी हैं, जिनमें से सिर्फ एक लिफ्ट ही काम कर रही है। लिफ्ट से इतनी आवाजें आती हैं कि बच्चे और बुजुर्ग डर के मारे उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। जो लिफ्टें चालू हैं, उनमें भी अचानक कई फ्लोर नीचे गिरने जैसे झटके लगते हैं और कभी भी बंद हो जाती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या को लेकर जल्द ही प्रदर्शन किया जाएगा। सोसाइटी में रहने वाले राकेश और अभिषेक ने बताया कि लिफ्ट को सही कराने के लिए कई बार कहा गया,लेकिन कुछ भी सुधार नहीं कराएं गए। इस कारण बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों को रोजाना 15-20 मंजिल सीढ़ियों से चढ़ना-उतरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लंबा इंतजार और भीड़भाड़ का कारण कई बार टकराव की स्थिति बन जाती है। कई बार बिल्डर और मेंटेनेंस टीम को शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:41 IST
Noida News: सोसाइटी में 50 प्रतिशत लिफ्ट खराब, निवासी परेशान #50%OfTheLiftsInTheSocietyAreOutOfOrder #SubahSamachar