Hamirpur News: नहर के पानी से बर्बाद हुई 50 बीघे मटर की फसल

बिवांर(हमीरपुर)। निवादा गांव के बघरका मौजा में किसानों की लगभग 50 बीघा से अधिक मटर की फसल नहर का पानी भर जाने से सड़ रही है। किसानों ने मुआवजे की मांग की है। मुस्करा क्षेत्र के गांव निवासी किसान करन सिंह, शिवलाल सिंह, गयादीन, शिवलाल, रामनरेश सिंह समेत अन्य किसानों की मटर की फसल में नहर का पानी भर जाने से बर्बाद हो गई है। किसानों ने बताया कि बांधुर माइनर नंबर पांच नई निकाली गई है। इसकी कोई टेल निश्चित नहीं है, जो खेतों के बीच बनेचक रोड से निकाली जा रही है। इसमें विभाग ने पानी छोड़ देने से खेतों में पानी भर रहा है। किसानों का कहना है कि अगर टेल निर्धारित नहीं तो माइनर में पानी नहीं छोड़ना चाहिए था। किसानों ने बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। मौदहा बांध के जेई विजय कुमार सचान ने बताया कि किसानों की शिकायत पर उन्होंने जाकर मुआयना किया था। इसके बाद माइनर का फाटक बंद करा दिया गया है। किसी किसान को सिंचाई करनी होती है, तो वह फाटक खोल देता है। अभी टेल निर्धारित नहीं हुई है। उसके लिए भूमि का अधिग्रहण होना बाकी है। उसके बाद ही आगे की खुदाई व टेल निर्धारित की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: नहर के पानी से बर्बाद हुई 50 बीघे मटर की फसल #Nahar #Hamirpur #FASAL #Rath #Peas #SubahSamachar