Rajasthan: जोधपुर में बस-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, 32 घायलों में छह गंभीर, अस्पताल पहुंच CM ने की ये घोषणा

जोधपुर के मथानिया में शुक्रवार को ट्रक और बस की भीषण भिड़ंत में 4 लोगों की मौत। जबकि हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं। 17 घायलों को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 6 हालत की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था लोग बस के केबिन में बुरी तरह फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास मौजूद लोगों ने ने जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकला। इसके बाद एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा। सीएम गहलोत घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर-मथानिया बाईपास सड़क दुर्घटना में अब तक 4 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक में डूबे मृतकों के परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रदान प्रार्थना की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार शाम हादसे की खबर मिलने पर जोधपुर दौरे में अपना शेड्यूल बदलकर एयरपोर्ट से सीधा मथुरादास माथुर अस्पताल में जोधपुर-मथानिया सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। गहलोत ने डॉक्टर्स से बात कर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और घायलों के पूरे इलाज के लिए निर्देश दिए। पीसीसी चीफ और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी घायलों से मिलने एमडीएम अस्पताल पहुंचे। पहले उनका एयरपोर्ट से सीधे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में जाने का कार्यक्रम था। मृतक आश्रितों को 2-2 लाख देने की घोषणा गहलोत ने घायलों से मिलने के बाद कहा कि उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे। अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के निर्देश गहलोत ने एक्सीडेंट को दिल दहलाने वाला बताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं होना दुर्भाग्यजनक और चिन्ता का सब्जेक्ट है। उन्होंने प्रदेश को लोगों को तेज स्पीड में वाहन नहीं चलाने और यातायात नियमों की पालना करने का भी आह्वान किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: जोधपुर में बस-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, 32 घायलों में छह गंभीर, अस्पताल पहुंच CM ने की ये घोषणा #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar