ट्रैफिक माह में सख्ती: आगरा में एक दिन में हुए 4981 चालान, 47 वाहन किए गए सीज

यातायात माह में पुलिस टीम स्कूल कॉलेजों और चौराहों पर खड़े होकर छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रही है। बुधवार को 4981 वाहनों के चालान किए गए और 47 को सीज कर दिया गया। यातायात डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस लोगों के को जागरूक करने के साथ कार्रवाई भी कर रही है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह जरूरी है कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें। बुधवार को कार्रवाई में 3655 बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों, 188 चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट, 102 मोबाइल फोन पर बात करते वाहन चलाने, 176 गलत दिशा में वाहन चलाने पर, 2 ओवर स्पीड, 255 बिना ड्राइविंग लाइसेंस, 8 काली फिल्म, 15 जाति सूचक शब्द प्रदर्शित करने, 153 प्रदूषण प्रमाणपत्र, 7 शराब पीकर वाहन चलाने, 353 दो-पहिया वाहन पर तीन सवारी, 85 नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 02:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ट्रैफिक माह में सख्ती: आगरा में एक दिन में हुए 4981 चालान, 47 वाहन किए गए सीज #CityStates #Crime #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar