Delhi News: राजधानी में रेबीज के कारण 49 लोगों को गंवानी पड़ी जान

छह लोग थे दिल्ली के निवासी, पिछले वर्ष की तुलना में कम है आंकड़ाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। वर्ष 2025 में रेबीज की बीमारी के चलते दिल्ली में 49 लोगों को जान गंवानी पड़ी। इसमें दिल्ली के निवासियों की संख्या छह रही। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में रेबीज के मामलों का यह आंकड़ा कम है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में रेबीज के 62 मामले मिले थे। इनमें ज्यादातर मामले अलग-अलग राज्यों के थे जबकि तीन मामले दिल्ली से जुड़े थे। पिछले महीने एंटी रेबीज वैक्सीन की 35 हजार से ज्यादा डोज लगाई गईं जबकि 43 हजार से ज्यादा शीशियों का स्टॉक बचा है। इस बीच कुछ अस्पतालों में वैक्सीन को लेकर कमी की सूचना भी मिली। इसमें मायापुरी फेज-1 ईएसआई, पॉलीक्लिनिक बाड़ा हिंदूराव, पीएचसी विवेकानंदपुरी और एचआरएच अस्पताल सहित कई दूसरे अस्पताल शामिल हैं। वहीं इस माह एंटी रेबीज सीरम की करीब 18700 शीशियों का उपयोग किया गया। इसकी जीटीबी अस्पताल, एनसी जोशी अस्पताल और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों में कमी दर्ज की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: राजधानी में रेबीज के कारण 49 लोगों को गंवानी पड़ी जान #49PeopleLostTheirLivesDueToRabiesInTheCapital #SubahSamachar