Amritsar News: सिंगापुर से आए दो यात्रियों से 47.70 किलो गांजा बरामद

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस (डीआरआई) अमृतसर रीजनल यूनिट ने सिंगापुर से आए दो यात्रियों के कब्जे से 47.70 किलोग्राम गांजा बरामद किया। दोनों आरोपी भारतीय यात्री स्कूट एयरलाइंस की उड़ान संख्या टीआर 512 से 9 नवंबर को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे थे। डीआरआई की टीम ने स्कूट एयरलाइंस से आए इन यात्रियों के चेक इन बैगेज की तलाशी ली थी। इसमें कपड़ों के बीच छिपाए गए गांजा के 44 पैकट बरामद हुए। एक यात्री के कब्जे से 23.94 किलोग्राम और दूसरे से 23.76 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसमें एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में बैंकॉक से गांजा की तस्करी के एक नए तरीके का खुलासा हुआ है। बैंकॉक से गांजा की तस्करी और उसे सिंगापुर के रास्ते भेजने का यह तरीका स्पष्ट रूप से तस्करों ने खुफिया एजेंसियों के नेटवर्क को गुमराह करने के लिए तैयार किया है। यह हवाई अड्डा पर अब तक की सबसे बड़ी एनडीपीएस रिकवरी है। डीआरआई ने खुफिया सूचना के आधार पर तस्करी के इस प्रयास को असफल कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: सिंगापुर से आए दो यात्रियों से 47.70 किलो गांजा बरामद #47.70KgOfMarijuanaRecoveredFromTwoPassengersArrivingFromSingapore #SubahSamachar