46 वर्षीय महिला से मारपीट कर दुष्कर्म: जांजगीर चांपा में सूनेपन का उठाया फायदा, आरोपी हुआ गिरफ्तार
जांजगीर चांपा जिले के पंतोरा चौकी थाना क्षेत्र की महिला के साथ घर घुसकर मारपीट कर जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी मोनू उर्फ चतुर्भुज कश्यप 32 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार,,46 वर्षीय पीड़िता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 18 सितंबर को मेरे पति के साथ रात करीबन 10 बजे खाना खाई। जिसके बाद मेरा पति गांव में रखे मीटिंग में शामिल होने के लिए रात करीबन 11 बजे चला गया। वही देर आता इस कारण से बाहर के गेट पर तला लगा दिया था। घर पर अकेली थी इस बीच पीछे से कुछ गिरने की आवाज सुनी तो दरवाजा खोलकर देखने पर मोनू उर्फ चतुर्भुज कश्यप खड़ा था और जबजस्ती करते हुए अंदर घुस गया,इस दौरान घर पर अकेली थी चिल्लाने पर उसने मेरे साथ 2 से 3 बार मारपीट करते हुए सुनेपन का फायदा उठाते हुए जबरजस्ती दुष्कर्म किया है। जिसपर आरोपी मोनू उर्फ चतुर्भुज कश्यप के खिलाफ BNS की धारा 64(1),115(2),331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, आरोपी की पता तलाश की गए उसे उसके गांव छीतापाली से ही पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह घर के बाहर टूटी घर और लकड़ी के सहारे लेंटर पर चढ़ा था नीचे कूदा। घर में अकेली पाकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। जिसे विधिवत गिरफ्तार का न्यायिक निर्माण पर भेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:14 IST
46 वर्षीय महिला से मारपीट कर दुष्कर्म: जांजगीर चांपा में सूनेपन का उठाया फायदा, आरोपी हुआ गिरफ्तार #CityStates #Janjgir-champa #JanjgirChampaNews #JanjgirChampaTodayNews #JanjgirChampaNewsToday #SubahSamachar