Una News: जिले की अदालतों में 43,853 मामले लंबित, क्रिमिनल केस सबसे ज्यादा

ऊना। जिले की अदालतों में पहली नवंबर 2025 तक 43,853 विभिन्न मामले लंबित हैं। इनकी अदालतों में सुनवाई चल रही है। इनमें 18,324 सिविल जबकि 25,529 क्रिमिनल मामले हैं। जिला अदालत ऊना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सिविल मामलों में सबसे ज्यादा सिविल सूट के 9,686 और विविध अनुप्रयोग के 6,009 मामले लंबित हैं। पहली अक्तूबर को जारी रिपोर्ट में अदालतों में कुल लंबित मामले 44,091 थे। एक माह के दौरान 238 विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया है। क्रिमिनल मामलों में सबसे ज्यादा मामले छोटे और एमवी एसी के 13,539 मामले लंबित हैं। इसके अलावा एनआई अधिनियम के 3,431 और पुलिस चालान के 3,487 मामले हैं। जिले में फांसी के भी 828 मामलों पर सुनवाई जारी है। अक्तूबर में यह आंकड़ा 807 था। इनमें ऊना कोर्ट में 555 जबकि अंब कोर्ट में 273 मामले लंबित हैं। जिला में ऊना और अंब दो कोर्ट में ही मामलों की सुनवाई चल रही है। जिले में लोक अदालतों का भी आयोजन किया जा रहा है। इससे अदालतों से जुड़े मामलों में गिरावट आने लगी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: जिले की अदालतों में 43,853 मामले लंबित, क्रिमिनल केस सबसे ज्यादा #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar