Agra: स्मार्ट बोर्ड और आईसीटी लैब, डिजिटल पढ़ाई की नई शुरुआत...आगरा के 427 परिषदीय स्कूल बनेंगे स्मार्ट

आगरा के परिषदीय विद्यालयों के छात्र अब डिजिटल शिक्षा से जुड़कर स्मार्ट बनेंगे। समग्र शिक्षा एवं पीएम श्रीयोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप जिले के 427 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही 56 विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है, जहां दो से 12 कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। डायट आगरा के प्राचार्य अनिरुद्ध यादव ने बताया कि इन डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए डायट में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 427 विद्यालयों से दो-दो शिक्षकों को स्मार्ट बोर्ड व कंप्यूटर संचालन का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर तेजेंद्र सिंह और अजय कुमार शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उससे जुड़ी सावधानियों व डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोग की जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह, जयकांत और अनिल कुमार ने स्मार्ट बोर्ड संचालन सिखाया। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि विज्ञान विषय की पुस्तकों में कंप्यूटर से जुड़े पाठों के अनुरूप डिजिटल लाइब्रेरी के नियमित उपयोग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम बैच में 100 शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रवक्ता अनिल कुमार, यशवीर सिंह, कल्पना सिन्हा और हिमांशु सिंह का सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 07:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: स्मार्ट बोर्ड और आईसीटी लैब, डिजिटल पढ़ाई की नई शुरुआत...आगरा के 427 परिषदीय स्कूल बनेंगे स्मार्ट #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraGovernmentSchools #SmartBoardsInstallation #PmShriScheme #SamagraShikshaAbhiyan #DigitalEducationUp #IctLabsInSchools #TeacherTrainingDiet #आगरापरिषदीयविद्यालय #स्मार्टबोर्डस्कूल #पीएमश्रीयोजना #SubahSamachar