UP: बुखार-खांसी से लेकर कैंसर तक की ये 42 दवाएं नकली...औषधि विभाग की जांच में बड़ा खुलासा; कैसे करें पहचान
दवा माफिया जुकाम-खांसी से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली जीवनरक्षक दवाओं को भी नकली बना रहे हैं। इसके चलते ये मर्ज पर बेअसर हैं। अभी तक हिमाचल प्रदेश में बनवाकर आगरा से इनका काला कारोबार हो रहा था। एसटीएफ की जांच में अब तमिलनाडु और पुडुचेरी से इस खेल की तार जुड़ गए हैं। इनको बड़े पैमाने पर कहां-कहां खपाया जा रहा है, इसकी भी जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 08:23 IST
UP: बुखार-खांसी से लेकर कैंसर तक की ये 42 दवाएं नकली...औषधि विभाग की जांच में बड़ा खुलासा; कैसे करें पहचान #CityStates #Agra #UttarPradesh #SampleMedicines #IllegalTrade #FakeNarcotic #FakeMedicineRaids #MedicalAgency #RaidsOnMedicalStore #AgraPolice #आगरा #नकलीदवाओंपरछापे #मेडिकलएजेंसी #SubahSamachar