Siddharthnagar News: जल्द शुरू होगा 42 बेड का पीआईसीयू
संवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग के तृतीय तल पर बन रहे 42 बेड के पीआईसीयू का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इससे जल्द ही गंभीर मरीजों को इलाज मिलना भी शुरू हो जाएगा। 42 बेड का पीआईसीयू वार्ड संचालित होने से मेडिकल कॉलेज में एक साथ 57 बच्चों का उपचार किया जा सकेगा। मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन में 15 बेड के पीआईसीयू वार्ड में 18 वर्ष तक के बच्चों का उपचार किया जाता है। ऐसे में जिले की आबादी अधिक होने से कई बार बेड फुल हो जाता है, जिससे आने वाले मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर करना पड़ता है। ऐसे में कई बार गंभीर बच्चों के जान का भी खतरा रहता है, लेकिन एमसीएच विंग के तृतीय तल पर बन रहे पीआईसीयू वार्ड का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके संचालन से एक साथ 57 बच्चों का उपचार किया जा सकेगा। इसी में गंभीर बच्चों के इलाज के लिए चार बेड आईसीयू व आठ बेड एचडीयू यूनिट के लिए आरक्षित होगा। एमसीएच विंग में पीआईसीयू का संचालन होने से गंभीर बीमारी वाले बच्चों को एक ही भवन में सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 22:52 IST
Siddharthnagar News: जल्द शुरू होगा 42 बेड का पीआईसीयू #42BedPICUWillStartSoon #SubahSamachar
