Bihar News: पहले पूछा कहा जा रहे हो उसके बाद कर दिया हमला, हथियार के बल पर युवक से 40 हजार रुपये की लूट

भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत केजी रोड मोहल्ले में गुरुवार को एक युवक से हथियार के बल पर 40 हजार रुपये की लूट की घटना सामने आई है। अपराधियों ने न सिर्फ युवक को रोका, बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर नकदी लूट ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल युवक की पहचान केजी रोड निवासी सुबोध सिंह के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। पवन का कहना है कि वह 40 हजार रुपये लेकर कतीरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहा था, इसके बाद उसे कॉलेज में परीक्षा देने जाना था। जैसे ही वह मोहल्ले से निकल रहा था, उसी घर के ऊपरी तल्ले पर किराए से रहने वाला युवक कुणाल उसके पास बाइक से आया और पूछा कि वह कहां जा रहा है। पवन के पैसे जमा करने की बात बताते ही वह कुछ देर बाद छह -सात साथियों के साथ लौटा और उस पर हमला कर दिया। पढ़ें:शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश ने PM मोदी का जताया आभार, कहा-सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगी पवन ने बताया कि अपराधियों ने पहले उसे जमकर पिटाई की और हथियार के बल पर जमकर पीटा, फिर उसके पास रखे 40 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया है। वहीं वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित ने मुख्य आरोप कुणाल और उसके साथियों पर लगाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पहले पूछा कहा जा रहे हो उसके बाद कर दिया हमला, हथियार के बल पर युवक से 40 हजार रुपये की लूट #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharCrimeNews #BhojpurNews #BhojpurViralNews #BhojpurHindiNews #BhojpurLatest #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar