Noida News: ट्रायल में 400 खिलाड़ी हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (आईटीसीएफ) की तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल में शनिवार से दो दिवसीय ट्रायल की शुरुआत हुई। पहले दिन ट्रायल में नॉर्थ जोन से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजकों के अनुसार दूसरे दिन भी 400 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के संस्थापक ऋषभ भाटिया ने कहा कि ट्रायल को दो आयु वर्गों में बांटा गया। जूनियर वर्ग में 13 से 18 वर्ष तक खिलाड़ी और सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी शामिल हुए। ट्रायल में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद आदि जिलों से खिलाड़ी आए। प्रत्येक गेंदबाज को छह गेंद फेंकने थी। वहीं, बल्लेबाज को एक ओवर में 14 रन बनाने का टारगेट दिया गया। आज के दौर में टेनिस बॉल क्रिकेट काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:51 IST
Noida News: ट्रायल में 400 खिलाड़ी हुए शामिल #400PlayersParticipatedInTheTrials #SubahSamachar
