Una News: टक्का में 40 कनाल में तैयार गेहूं की फसल जली, किसानों की मेहनत राख
नारी (ऊना)। टक्का गांव में रविवार को लगातार दूसरे दिन आग लगने से खेतों में तैयार गेहूं की फसल राख हो गई। इस बार आठ किसानों की करीब 40 कनाल भूमि पर फसल जलकर नष्ट हो गई। आग लगने का कारण बिजली के लटके तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। दो दिन में गांव के 65 कनाल क्षेत्र में पकी हुई फसल तबाह हो चुकी है।गांववासियों का कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार काफी नीचे लटके हैं। तेज हवा चलने से यह आपस में टकरा रहे हैं, जिससे चिंगारियां निकलती हैं और आग लग जाती है। उन्होंने विद्युत बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों की उदासीनता से उनकी चार महीने की मेहनत राख हो गई। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया।रविवार को आग की चपेट में आई फसल टक्का और झंबर गांव के किसानों की थी, जबकि जमीन कुरियाला गांव के राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। किसान महेश कुमार की आठ कनाल, जसपाल की छह कनाल, संसार चंद और देशराज की पांच-पांच कनाल, विपिन कुमार, चरण सिंह और लवली की चार-चार कनाल, जबकि रमेश चंद की तीन कनाल में भूमि की गेहूं की फसल राख हुई है। किसानों ने कहा कि एक कनाल में चार बोरी गेहूं की पैदावार होती है। 40 कनाल में 160 बोरी गेहूं की पैदावार होने से कम से कम 2500 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से चार लाख का रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा दो लाख रुपये की तूड़ी भी राख हो गई है। उन्होंने प्रभावित किसानों ने उचित मुआवजा देने की मांग की है। खेतों में आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। ग्राम पंचायत प्रधान स्वर्ण दास ने कहा कि विद्युत बोर्ड को क्षेत्र की सभी विद्युत लाइनों की तत्काल जांच कर सुधार करना चाहिए। अगर शार्ट सर्किट के कारण खेतों में तैयार फसल को आग लगती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत बोर्ड की होगी। उधर, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता जसविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार को ही क्षेत्र की सभी लाइनों की जांच की गई थी। जांच में सब कुछ दुरुस्त पाया गया था। रविवार को दोबारा घटना हुई है। अधिकारियों को मौके पर भेजकर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। टक्का में खेतों में भड़की आग को बुझाते दमकल कर्मी। -स्रोत : विभाग- फोटो : संगठन टक्का में खेतों में भड़की आग को बुझाते दमकल कर्मी। -स्रोत : विभाग- फोटो : संगठन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 18:58 IST
Una News: टक्का में 40 कनाल में तैयार गेहूं की फसल जली, किसानों की मेहनत राख #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews #SubahSamachar