Bareilly News: बसें कंडम होने के बाद 40 चालकों को काम का टोटा

बरेली। परिवहन निगम बरेली परिक्षेत्र की 40 बसों को कंडम घोषित कर नीलामी के लिए भेज दिया गया है। अब तक इन बसों पर ड्यूटी कर रहे चालकों को दूसरी बसों का आवंटन नहीं किया गया है। ऐसे में वह भटक रहे हैं। दूसरी ओर 15 लंबे रूटों पर जहां नियमानुसार दो-दो चालक भेजे जाने चाहिए, वहां एक-एक को ही भेजकर काम चलाया जा रहा है।बरेली-अजमेर के बीच अप-डाउन 1192 किलोमीटर और बरेली-जयपुर के बीच अप-डाउन 1110 किमी के रूट पर नौ बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों पर एक-एक चालक की ही तैनाती है, जबकि नियमानुसार 600 किमी के अप-डाउन वाली बस पर दो चालक होने चाहिए। इसी तरह चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली रूटों पर चलने वाली बसों पर भी एक-एक चालक ही भेजे जा रहे हैं। हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए रोडवेज मुख्यालय ने आरएम और एआरएम को पत्र भेजकर निर्देशित किया था कि किसी चालक-परिचालक से आठ घंटे से ज्यादा काम न लिया जाए। स्थानीय स्तर पर अधिकारी इन आदेशों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। आरएम दीपक चौधरी का कहना है कि निमानुसार कार्रवाई के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बसें कंडम होने के बाद 40 चालकों को काम का टोटा #40DriversAreOutOfWorkAfterBusesBecomeUnusable #SubahSamachar