Bareilly News: परिक्षेत्र में रोडवेज की 40 बसें बेड़े से बाहर, नीलामी का आदेश

बरेली। परिक्षेत्र में रोडवेज की 40 बसों को तत्काल प्रभाव से बेड़े से बाहर कर दिया गया है। बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो के बेड़े में शामिल इन बसों के बेड़े से बाहर होने के बाद कई मार्गों पर समस्या हो सकती है। हालांकि, बसों को बेड़े से बाहर करने के बाद होने वाली समस्या के मद्देनजर नई बसें उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भी मांगा गया था, लेकिन सेवा प्रबंधक के स्तर से अब तक इसे नहीं भेजा गया है। परिक्षेत्र में रोडवेज बसों की पहले से कमी है। जिन मार्गों पर बसें उपलब्ध हैं वहां चालक और परिचालकों की कमी के कारण नियमित संचालन नहीं हो पा रहा। रोडवेज बसों की उम्र और किलोमीटर निर्धारित होते हैं। परिक्षेत्र के चारों डिपो में 40 ऐसी बसों को छांटा गया है जो अपनी उम्र या फिर किलोमीटर को पूरा कर चुकी हैं। प्रधान प्रबंधक प्राधिक और बरेली परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी आरबीएल शर्मा ने बताया कि इन 40 बसों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर करने का आदेश दिया गया है।उन्होंने चारों जिलों के एआरएम को निर्देश दिए हैं कि संबंधित बसों के चेचिस नंबर का टुकड़ा काटकर वह संभागीय परिवहन कार्यालय में जमा कर इन बसों को एक सप्ताह के भीतर सरेंडर कर नीलामी प्रक्रिया को पूरा करें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: परिक्षेत्र में रोडवेज की 40 बसें बेड़े से बाहर, नीलामी का आदेश #40BusesOfRoadwaysOutOfFleetInTheRegion #AuctionOrdered #SubahSamachar