Firozabad News: गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिरकर 4 वर्षीय मासूम की मौत
टूंडला थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में शनिवार देर शाम हुई घटना संवाद न्यूज एजेंसी टूंडला। थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में शनिवार देर शाम एक घर में अपनी मां के साथ खेल रहा एक चार वर्षीय मासूम गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिरने से बुरी तरह झुलझ गया। उपचार के दौरान मासूम की आगरा के अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में चीत्कार मची गई।घटना शनिवार शाम करीब 7:30 बजे की है। गांव अकबरपुर निवासी नरेंद्र कुमार का चार वर्षीय पुत्र हर्ष अपनी मां आरती के साथ घर में खेल रहा था। बताया गया कि पास ही बर्तन साफ करने के लिए गर्म पानी से भरी एक बाल्टी रखी हुई थी। खेलते-खेलते बालक अचानक गर्म पानी की उसी बाल्टी में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलझ गया। परिजन हर्ष को उपचार के लिए आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां देर रात उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:32 IST
Firozabad News: गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिरकर 4 वर्षीय मासूम की मौत #4-year-oldBoyDiesAfterFallingIntoABucketFullOfHotWater #SubahSamachar
