Lucknow News: नर्स के साथ मारपीट करने वाले चार रेजिडेंट किए गए निलंबित
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी से मारपीट के आरोपी चार रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। ये चारों रेजिडेंट हड्डी रोग विभाग के हैं।केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार रात रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग अधिकारी शुभम राव की पिटाई कर दी थी। रेजिडेंट डॉक्टरों पर शराब के नशे में धुत होने का भी आरोप है। इस मामले में प्रथमदृष्टया जांच के आधार पर चार रेजिडेंट अश्विन, आयुष, निखिल और अंकित वर्मा को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है। जांच पूरी होने तक ये निलंबित रहेंगे। अंतिम जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।आमने-सामने रेजिडेंट और नर्सिंग अधिकारीट्रॉमा सेंटर में हुई मारपीट के मामले में रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारी लामबंद हो गए हैं। रविवार को नर्सिग अधिकारियों ने कार्रवाई की मांग पर ट्रॉमा सेंटर का घेराव किया था। नर्सिग अधिकारी सोमवार चार बजे तक कार्रवाई होने के आश्वासन पर अपना कार्य बहिष्कार समाप्त करने को तैयार हुए थे। सोमवार शाम चार बजे तक कार्रवाई न होने पर नर्सिंग अधिकारी एक बार फिर से लामबंद होकर ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। साथियों पर कार्रवाई होते देख रेजिडेंट भी लामबंद होकर ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए।स्थिति बिगड़ती देखकर एक बार फिर पैरामेडिकेल संकाय के डीन प्रो. केके सिंह ने दोनों को समझाना-बुझाना शुरू किया। टकराव रोकने के लिए उन्होंने नर्सिंग अधिकारियों को ट्रॉमा सेंटर के भीतर और रेजिडेंट को ट्रॉमा सेंटर के बाहर रोका। प्रो. केके सिंह ने किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न होने देने की बात कही है। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में जूनियर रेजिडेंट और नर्सिंग अधिकारियों ने किया प्रदर्शन केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में जूनियर रेजिडेंट और नर्सिंग अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 16:29 IST
Lucknow News: नर्स के साथ मारपीट करने वाले चार रेजिडेंट किए गए निलंबित #KGMU #Resident #NursingOfficer #SubahSamachar