Moradabad News: निगरानी समिति मेें वाल्मीकि समाज के 4 सदस्य शामिल

मुरादाबाद। जिला प्रशासन ने जिला निगरानी समिति में वाल्मीकि समाज के चार सदस्यों को शामिल किया है। डीएम की अध्यक्षता में अब समिति में सदस्यों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने जिला प्रशासन से जिला अनुश्रवण समिति और जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति का फिर से गठन करने का अनुरोध किया था। इस मामले में वाल्मीकि समाज के दो पुरुष और दो महिलाओं को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार के अनुसार जिला प्रशासन ने अगवानपुर निवासी रीनू पत्नी राजीव कुमार, शिवपुरी निवासी डोली पथिक पत्नी ऋतुराज, कटघर वाल्मीकि बस्ती निवासी सिद्धांत और मयंक हंसराज को जिला निगरानी समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति में डीएम अध्यक्ष और एसएसपी, सीडीओ, नगर आयुक्त नगर निगम, एडीएम सिटी, मंडल रेल प्रबंधक रेल प्राधिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सांख्यिकीय अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक और जिला समाज कल्याण अधिकारी पदेन जिला प्रबंधक हैं। हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों को नियोजन का प्रतिषेध और पुनर्वास अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन के लिए जिला निगरानी समिति का गठन किया गया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: निगरानी समिति मेें वाल्मीकि समाज के 4 सदस्य शामिल #4MembersOfValmikiCommunityIncludedInTheMonitoringCommittee #SubahSamachar