Siddharthnagar News: 38 किलो संदिग्ध खोआ मिला, टीम ने कराया नष्ट
संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। खाद्य खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होनी को देखते हुए मंगलवार को जिले के अलग- अलग क्षेत्र के मिठाई की दुकानों पर छापा मारा। मौके से 38 किलो संदिग्ध खोआ को नष्ट करवाया। साथ ही घी, पापड़, नमकीन, मिठाई आदि के कुल 38 नमूना लिया। इसके बाद उसे जांच के लिए भेजा गया।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में टीम ने सघन छापामार अभियान के तहत तहसील इटावा के इटावा बाजार से कचरी, राइस पापड़, साबूदाना चिप्स, मारवाड़ी पापड़, खजूर, खोआ, बादाम, काजू, कबाब चीनी व गुलाब जामुन पाउडर बिस्कोहर एवं बुड्ढी खास क्षेत्रों से नमकीन , किशमिश व पेड़ा, तहसील शोहरतगढ़ से 3 खोआ, पनीर, 2 पेड़ा व 38 किलो खोआ मानक के अनुरूप न होने पर विनिष्ट कराया गया। तहसील बांसी से पापड़, घी, बालू शाही, खोआ, पनीर, लड्डू, मसूर दाल, बेसन व चना दाल। तहसील नौगढ़ से मखाना, काजू बर्फी, गुलाब जामुन, गुजिया, पापड़, 2 खोआ इस तरह कुल 35 नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित कारोबारियों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में पीके वर्मा, आरएन. वर्मा, चन्द्र भानु पटेल, जय प्रकाश, नीरज कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 23:13 IST
Siddharthnagar News: 38 किलो संदिग्ध खोआ मिला, टीम ने कराया नष्ट #38KgOfSuspiciousKhoyaWasFound #TheTeamDestroyedIt #SubahSamachar
