Panipat News: समारोह में 360 नर्सिंग व फिजियोथैरेपी के छात्रों को मिली डिग्री

पानीपत। प्रेम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद संजय भाटिया ने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए समाज के कल्याण में भागेदारी की अपील की।उपायुक्त सुशील सारवान ने छात्रों ने अपने कॅरियर के अनुभव साझा किए। छात्रों ने यहां कार्यक्रम में अपने जीवन के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की। दीक्षांत समारोह में वेद नर्सिंग कॉलेज के एमएससी नर्सिंग, नर्स प्रेक्टिस नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, फिजियोथैरेपी के 360 छात्र व छात्राओं को डिग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर नर्सिंग स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सहायक निदेशक अचला, उपायुक्त सुशील सारवन, डेजी थॉमस प्रिंसिपल राजकुमारी, दिल्ली के नर्सिंग कॉलेज से अमृत कौर, डीन कॉलेज आफ नर्सिंग पीजीआई की एमएस सुनीता कुमारी पहुंचे। प्रेम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. पंकज मुटनेजा, उपाध्यक्ष डॉ. रचना मुटनेजा ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में प्रेम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के सीईओ रिटायर्ड ब्रिगेडियर जेआर सेठी, डॉ. अभिनव मुटनेजा, डॉ. रिनी शर्मा, निधि, एनएन पांडे, डॉ. विमल त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: समारोह में 360 नर्सिंग व फिजियोथैरेपी के छात्रों को मिली डिग्री #360NursingAndPhysiotherapyStudentsGotDegreesInTheCeremony #SubahSamachar