SIR in Agra: बड़ी चुनौती,  27 लाख मतदाताओं के नहीं जमा हुए फॉर्म, बचे हैं महज नौ दिन

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया शुरू हुए 21 दिन बीत गए। 9 विधानसभा क्षेत्रों में 36 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिन्हें गणना फॉर्म नहीं मिले। 27 लाख मतदाताओं के फॉर्म जमा नहीं हुए हैं। एसआईआर में अब नौ दिन शेष हैं। चार दिसंबर तक फॉर्म जमा कराने का मतदाताओं के पास मौका है। बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से लेकर सुपरवाइजर और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तक लापरवाह बने हुए हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अरविंद बंगारी ने कलक्ट्रेट में समीक्षा की। शहरी क्षेत्र में शामिल दक्षिण, उत्तर, छावनी और एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र में एसआईआर की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। मंगलवार रात 8 बजे तक करीब 8.50 लाख फॉर्म डिजिटाइडज्ड होने का दावा जिला निर्वाचन कार्यालय ने किया है। 27 लाख से अधिक शेष हैं जिनका फॉर्म डिजिटाइज्ड नहीं हुआ है। गणना फॉर्म भरवाने और डिजिटाइज्ड कराने के लिए शहरी के पांच विधानसभा क्षेत्र में हेल्प डेस्क खोली गई हैं। यहां एसआईआर से संबंधित हर समस्या का समाधान होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने बताया कि एक हजार से अधिक बीएलओ चिह्नित किए हैं जिनकी स्थिति कमजोर हैं। वह फॉर्म भरवाने और डिजिटाइजेशन में पिछड़ रहे हैं। इनके सहयोग के लिए दो-दो कर्मियों का अतिरिक्त स्टाफ मुहैया कराया जा रहा है। मंगलवार रात आठ बजे तक करीब 8.50 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। हेल्प डेस्क के माध्यम से फॉर्म भरवाने व जमा कराने के लिए बुधवार से अभियान शुरू होगा। नहीं मिल रहे फॉर्म-6 जीवनी मंडी निवासी शब्बीर अब्बास ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बूथों पर फॉर्म- 6 नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। शब्बीर का कहना है कि नए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म नहीं भर पा रहे। उन्होंने सभी बीएलओ को फॉर्म-6 उपलब्ध कराने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 05:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIR in Agra: बड़ी चुनौती,  27 लाख मतदाताओं के नहीं जमा हुए फॉर्म, बचे हैं महज नौ दिन #CityStates #Agra #SirVoterForms #Form-6Missing #AgraUrbanConstituency #BloNegligence #ElectionOfficerReview #एसआईआरमतदाताफॉर्म #फॉर्म-6उपलब्धता #शहरीविधानसभाSluggish #बीएलओलापरवाही #जिलानिर्वाचनसमीक्षा #SubahSamachar