350वां शहीदी दिवस: हाईटेक ड्रोन शो में श्री गुरु तेग बहादुर जी की भव्य झलक, सीएम मान और केजरीवाल भी रहे मौजूद

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विशाल संगत के साथ विरासत-ए-खालसा परिसर में आयोजित हाईटेक ड्रोन शो के माध्यम से भक्तिभाव से परिपूर्ण श्री गुरु तेग बहादुर जी की भव्यता का नजारा देखा। मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, दर्शन और उनके सर्वोच्च बलिदान को अत्याधुनिक तकनीक के जरिये प्रदर्शित करने वाला यह शानदार ड्रोन शो 23 से 29 नवंबर तक विरासत-ए-खालसा में आयोजित किया जा रहा है। राज्य सरकार की यह अभिनव पहल युवाओं को गुरु साहिब की शिक्षाओं से आधुनिक तकनीक के माध्यम से अवगत कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों नेताओं ने कहा कि यह शो राज्य सरकार की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित एक विनम्र श्रद्धांजलि है, जो उनके जीवन, दर्शन और महान बलिदान को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है।शो दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देता है जिससे समझ आता है कि गुरु जी ने धार्मिक स्वतंत्रता, मानव मूल्यों और धर्म-निरपेक्ष सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। विरासत-ए-खालसा में आयोजित यह ओपन-एयर शो कई खंडों में विभाजित है जिसमें रंग-बिरंगी विजुअल प्रोजेक्शन, अत्याधुनिक लेजर तकनीक और एक रचनात्मक साउंडट्रैक के साथ एक मनमोहक प्रस्तुति तैयार की गई है। मान और केजरीवाल ने गुरुद्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब व गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में टेका माथा मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुरुद्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा भोरा साहिब में नतमस्तक होकर तीन तख्त साहिबान वाले शहरों को पवित्र शहरों का दर्जा देने के लिए शक्ति प्रदान करने पर अकाल पुरख का धन्यवाद किया। अमृतसर शहर के अंदरूनी हिस्से, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को आधिकारिक तौर पर पवित्र शहर घोषित करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद सीएम मान और केजरीवाल ने कहा कि इस महान कार्य को पूरा करने के लिए अकाल पुरख ने उन पर अपार कृपा की है जो मानवता के प्रति बहुत बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सबका फर्ज बनता है कि हम अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए सदा सुरक्षित रखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




350वां शहीदी दिवस: हाईटेक ड्रोन शो में श्री गुरु तेग बहादुर जी की भव्य झलक, सीएम मान और केजरीवाल भी रहे मौजूद #CityStates #Chandigarh-punjab #Hi-techDroneShow #350thMartyrdomDay #BhagwantMann #SubahSamachar