धर्मशाला में जल्द दौड़ेंगे 35 ई-रिक्शा : उपायुक्त
धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला में जल्द ही 35 ई-रिक्शा का संचालन शुरू होगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इससे जिला मुख्यालय की परिवहन व्यवस्था को गति मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। यह बात उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सोमवार को मांग पत्र लेकर पहुंचे कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के सदस्यों को दी। उन्होंने बताया कि इन ई-रिक्शा के संचालन के लिए अब केवल राज्य परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) हिमाचल प्रदेश की आगामी बैठक में अंतिम मंजूरी मिलना शेष है। सोमवार को कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज कश्यप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने बाजार की कई मूलभूत समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष उठाया।व्यापार मंडल ने बाजार में सार्वजनिक शौचालय, पैदल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कोतवाली बाजार में फुटपाथ का निर्माण की मांग उठाई। इसके अलावा मैक्लोडगंज के लिए बाईपास सड़क मार्ग और खड़ा डंडा मार्ग को जल्द बहाल करने तथा गुरुद्वारा मार्ग सहित अन्य स्थानों पर बेतरतीब तरीके से पार्क होने वाले वाहनों को हटाकर सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित करने की मांग रखी।उपायुक्त हेमराज बैरवा ने व्यापार मंडल की मांगे सुनने के बाद उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने बताया कि मैक्लोडगंज बाईपास सड़क मार्ग इस माह के अंत तक, जबकि खड़ा डंडा मार्ग नवंबर के मध्य तक खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोतवाली बाजार में फुटपाथ बनाने और ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए नगर निगम को राशि जारी कर दी है। कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा बेतरतीब तरीके से पार्क होने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने के लिए पुलिस को चालान काटने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 19:44 IST
धर्मशाला में जल्द दौड़ेंगे 35 ई-रिक्शा : उपायुक्त #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayKangra #SubahSamachar
