Noida News: जिले में 34 जगहों पर कुत्तों के हमले का खतरा ज्यादा

नोएडा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले 34 इलाकों को हॉट स्पॉट चिह्नित किया है। इन जगहों पर कुत्ते लोगों पर ज्यादा हमला करते हैं। सबसे अधिक बिसरख ब्लॉक में 16 हॉस्पॉट हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि पिछले साल 20 हॉट स्पॉट थे। चीफ फार्मासिस्ट डॉ. गिरेंद्र चौहान ने बताया कि रोजाना 350-400 से अधिक मरीज रेबीज के वैक्सीन लगवाने आते हैं। इसमें ज्यादा तर छोटे बच्चे और बुजुर्ग शामिल होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में अगस्त में 14,125 कुत्ते काटने के मामले सामने आए और इसमें 11,141 लोगों को लावारिस कुत्ते ने काटा और 2,984 लोगों को पालतू कुत्ते ने काटा। जुलाई में 10,394 मामले लावारिस कुत्ते के काटने के आए थे। --------ये हैं हॉट स्पॉट भंगेल क्षेत्र के सेक्टर-130, सेक्टर-110, नंगली-वाजिदपुर गांव, बिसरख में बिसरख, हल्दौनी, नंगला-चरनदास, दुजाना, अच्छेजा, पलवारी, सदरपुर, बरौला, जेजे कॉलोनी सेक्टर-8-9 नोएडा, सेक्टर-5 हरौला, पतवाड़ी, छपरौला, कुलेसरा, बरौला और मिर्जापुर, दनकौर में ओमीक्रॉन 1,2,3, डाढ़ा, कासना, अट्टा फतेहपुर, जलपुरा, खरेली हाफिजपुर, उस्मानपुर व कनारसी और जेवर में मोहल्ला व्यापारान, जहांगीरपुर, रबूपुरा, फलैदा, थोरा आदि।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जिले में 34 जगहों पर कुत्तों के हमले का खतरा ज्यादा #34PlacesInTheDistrictAreAtHighRiskOfDogAttacks. #SubahSamachar