हकीकत कोसों दूर है: महंगाई दर कम, रोजमर्रा की चीजों के दाम बेअसर; आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ

हाल में ही जारी एक रिपोर्ट में सरकार ने महंगाई दर एक साल के निचले स्तर पर होने का दावा किया है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। आम लोगों पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। इसका सबसे ज्यादा असर निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। दैनिक उपभोग की खाद्य सामग्री की कीमतों में तकरीबन 20 से 30 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। पिछले छह माह में ही आटा, दाल, चावल, घी, तेल, दूध की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हकीकत कोसों दूर है: महंगाई दर कम, रोजमर्रा की चीजों के दाम बेअसर; आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ #CityStates #Noida #InflationRate #Food #Ghee #EdibleOil #Lci1 #SubahSamachar