Bareilly News: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 30 लाख की ठगी

बरेली। रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर शातिरों ने करीब तीस लाख रुपये ठग लिए। सुभाषनगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शाहजहांपुर के जलाल नगर निवासी सुरेश चंद्र सक्सेना ने सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को बताया कि उनका बेटा शिवम शिक्षित बेरोजगार है। गुजरात के निवासी शिवशंकर मिश्रा, शिवशंकर के साथी सुमित ने उन्हें बेटे की रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। उन्होंने रेलवे में अपने संपर्क बताकर उन्हें प्रभाव में लिया और करीब 22 लाख रुपये ले लिए। आरोप लगाया कि इसी तरह इन्हीं आरोपियों के साथी संतोष यादव और राकेश वर्मा ने भी उनसे नौकरी के नाम पर आठ लाख रुपये लेकर हड़प लिए। करीब तीस लाख रुपये लेने के बाद इन लोगों ने सुरेश के पुत्र शिवम को रेलवे की नौकरी का फर्जी पहचान पत्र थमा दिया। जब शिवम ड्यूटी करने पहुंचा तो जानकारी में पता चला कि सभी कागज फर्जी हैं। इसके बाद शिवशंकर मिश्रा, राकेश वर्मा, सुमित और संतोष यादव ने अपने फोन नंबर बंद कर लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश चंंद्र सक्सेना ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 03:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 30 लाख की ठगी #30LakhsWereDupedByThePromiseOfAJobInTheRailways. #SubahSamachar