Fatehpur News: 15 ओवरलोड ट्रकों का चालान रात को पासरों ने वाहन कराए पास

फतेहपुर। मंडलायुक्त के आदेश के बाद भी पुलिस ने नंबर मिटाकर चलने वाले ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई नहीं की। संयुक्त चेकिंग में बुधवार को 15 ट्रकों का चालान किया है। मध्यप्रदेश, बांदा और जिले की खदानों से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ के लिए बुधवार सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया। खनिज अधिकारी राजेश कुमार, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार विकास पांडेय संयुक्त कार्रवाई में बहुआ, ललौली, नउवाबाग, जेल रोड, राधानगर में चेकिंग के दौरान 15 ओवरलोड ट्रक पकड़े। खनिज अधिकारी ने बताया कि 15 वाहनों पर 30 लाख का चालान हुआ है। वहीं शहर हाईवे से मंगलवार रात ओवरलोड ट्रक गुजरते दिखे। ओवरलोड ट्रक में चालक मौरंग को छिपाने के लिए तिरपाल डाले रहे। ट्रकों के साथ रायबरेली जिले का चर्चित वाहन पासर भी साथ में था। जिले में सोमवार को प्रयागराज मंडलायुक्त और आईजी आए थे। ओवरलोडिंग और नंबर मिटाकर चलने वाले ट्रकों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। ओवरलोड ट्रक शहर से गुजरते समय मंगलवार रात लोधीगंज के ट्रक मालिक रमेश पासवान ने कोतवाल, जेल, लोधीगंज चौकी प्रभारी को फोन कर सूचना दी।रमेश ने बताया कि उसके ट्रक अंडरलोड चल रहे हैं। पुलिस बिना वजह हस्तक्षेप करती है। वाहन पासरों की मिलीभगत से बिना नंबर के ओवरलोड ट्रक चल रहे हैं। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि चौकी पुलिस को ट्रक पकड़ने के लिए बताया गया था। चौकी इंचार्ज से मामले में पूछताछ की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur News: 15 ओवरलोड ट्रकों का चालान रात को पासरों ने वाहन कराए पास #Action #UpNews #FatehpurNews #Overload #SubahSamachar