Udaipur News: आखा तीज पर रोके तीन बाल विवाह, पूरे संभाग में एक महीने के भीतर 47 बाल विवाह के प्रयास विफल

अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत उदयपुर संभाग में बड़ी कार्रवाई की गई। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस, जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल अधिकारिता विभाग, गायत्री सेवा संस्थान और चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वित प्रयासों से इस आखा तीज पर 3 बाल विवाह रोके गए, वहीं पूरे अप्रैल महीने में संभाग में कुल 47 बाल विवाह रोके गए। इन प्रयासों के तहत एक मामले में न्यायालय से बाल विवाह निषेधाज्ञा भी जारी की गई। बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पंड्या ने बताया कि चलाए गए विशेष जनजागरूकता अभियान से आमजन में जागरूकता बढ़ी है और अब लोग खुद आगे आकर बाल विवाह की सूचनाएं साझा कर रहे हैं। अक्षय तृतीया के दिन ही उदयपुर जिले में 3 बाल विवाह रोककर इस माह कुल 15 मामले विफल किए गए। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले में 15, प्रतापगढ़ में 13 और सलूंबर में 4 बाल विवाह रोके गए। ये भी पढ़ें:श्रद्धा:चित्तौड़गढ़ में दिखी अनूठी भक्ति, श्रद्धालु ने सांवलिया सेठ को भेंट की चांदी की डंपर और पोकलेन मशीन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सचिव कुलदीप शर्मा ने कहा कि बाल विवाह करना ही नहीं, उसमें किसी भी प्रकार से सहयोग करना जैसे पंडित, मौलवी, ढोली या सेवाएं उपलब्ध कराना भी कानूनी अपराध है। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाती है। यह विशेष अभियान 12 मई पीपल पूर्णिमा तक चलेगा, जिसका उद्देश्य अधिकतम बच्चों को समय रहते इस सामाजिक बुराई से बचाना है। यह पहल समाज और प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी की मिसाल बन चुकी है। उदयपुर मे बाल विवाह रोकथाम मे बड़ी सफलता - फोटो : credit उदयपुर मे बाल विवाह रोकथाम मे बड़ी सफलता - फोटो : credit

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur News: आखा तीज पर रोके तीन बाल विवाह, पूरे संभाग में एक महीने के भीतर 47 बाल विवाह के प्रयास विफल #CityStates #Rajasthan #Udaipur ##childmarriageprevention#udaipurnews#akshayatritiya2025#stopchildmarriage#socialawareness#legalaction#childrights#rajasthannews#justrightsforchildren#saynotochildmarriage #SubahSamachar