जुलाइ में 29 दिन साफ, सरकार के कदम से असरदार परिणाम : सिरसा
नई दिल्ली। जुलाई के 31 में से 29 दिन वायु गुणवत्ता के मामले में संतोषजनक या अच्छे श्रेणी में दर्ज किए गए। यह कई दशकों की सबसे स्वच्छ जुलाई है जिसने वायु प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई में नया मानक स्थापित किया। ये जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हमारी टीमें 24 घंटे सातों दिन जमीन पर काम कर रही हैं। वन महोत्सव से हरियाली बढ़ाने, सीएंडडी साइट्स पर कड़ा धूल नियंत्रण और कचरे के पहाड़ हटाने के लिए बायो-माइनिंग तक हर कदम असरदार परिणाम दे रहे हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:32 IST
जुलाइ में 29 दिन साफ, सरकार के कदम से असरदार परिणाम : सिरसा #29DaysCleanInJuly #AffectedByGovernmentMoveResults:Sirsa #SubahSamachar