Panipat News: मांडी पैक्स को अलॉट 500 यूरिया के बैग में से मिले 281, प्राइवेट दुकानदारों देने का आरोप

इसराना। उपमंडल के गांव मांडी की प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) के लिए अलॉट 500 बैग यूरिया में से 281 पहुंचाने का आरोप लगे हैं। बाकी हैफेड के ठेकेदार द्वारा प्राइवेट दुकान पर देने का मामला सामने आया है। मांडी के पैक्स प्रबंधक जगत सिंह ने इस मामले की शिकायत चार नवंबर को हैफेड के जिला प्रबंधक कृपाल दास अरोड़ा से की है। उसके बाद हैफेड के समालखा मैनेजर ने मांडी पैक्स में जल्द ही यूरिया के 500 बैग खाद पहुंचाने का आश्वासन दिया और बाद में हैफेड द्वारा मांडी पैक्स में 500 यूरिया के बैगों की बजाए 281 कट्टे खाद भिजवा दी गई। मांडी पैक्स प्रबंधक जगत सिंह ने हैफेड अधिकारियों से बाकी 219 यूरिया के बैग भी देने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद सोमवार को मांडी पैक्स प्रबंधक जगत सिंह ने इसराना एसडीएम नवदीप सिंह नैन से मिलकर सारे मामले से अवगत करवाया और इस मामले की शिकायत एसडीएम नवदीप नैन को दी गई। पैक्स प्रबंधक ने एसडीएम नैन को बताया कि पैक्स में खाद की कमी से किसानों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं एसडीएम नवदीप नैन ने पैक्स प्रबंधक जगत सिंह की शिकायत पर हैफेड के डीएम कृपाल दास अरोड़ा को फोन कियां। उन्होंने निर्देश दिए कि 500 में से मांडी पैक्स के बकाया 219 यूरिया के बैग भिजवाए जाएं। जिस पर हैफेड डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मांडी पैक्स में यूरिया के बैग भेज दिए जाएंगे। एसडीएम नवदीप नैन ने कहा कि पैक्स के खाद को इस तरह से किसी प्राइवेट दुकानदार को देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: मांडी पैक्स को अलॉट 500 यूरिया के बैग में से मिले 281, प्राइवेट दुकानदारों देने का आरोप #281FoundOutOf500UreaBagsAllottedToMandiPax #SubahSamachar