Bareilly News: काम से रोके गए 28 कुली, रोडवेज बसों में नए सिरे से पार्सल बुकिंग व्यवस्था
बरेली। रोडवेज बसों में जल्द ही नए सिरे से पार्सल बुकिंग की सुविधा शुरू होगी। 11 फरवरी को पार्सल कंपनी के ठेकेदार अनुज पांडेय की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से काम बंद है। फायरिंग में अनुज के भाई अतुल भी गंभीर घायल हुए थे। हत्याकांड के छह माह बाद अब सेटेलाइट और पुराना रोडवेज बस अड्डे के 28 कुलियों को काम से भी रोक दिया गया है। रोडवेज बसों में मनमाने ढंग से पार्सल ले जाए जाते हैं। इसका परिवहन निगम को विशेष लाभ नहीं होगा। ऐसे में एक साल पहले रोडवेज बसों में पार्सल बुकिंग का काम निजी कंपनी को दे दिया गया। शहर के भी दोनों बस अड्डों पर कंपनी ने काम शुरू कर दिया।यहां अवैध रूप से पार्सल बुकिंग कर निगम को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले कुलियों को यह ठीक नहीं लगा। ऐसे में गुटबाजी पनप गई। एआरएम रुहेलखंड ने भी गंभीरता से नहीं लिया।इसके बाद गुटबाजी में नौबत नाम के कुली ने पार्सल कंपनी ठेकेदार अनुज और अतुल पांडेय पर उनके केबिन में घुसकर फायरिंग कर दी। अनुज की मौके पर मौत हो गई। इस मामले में हाल ही में एआरएम ने भी मुख्यालय स्तर पर अपना पक्ष रखा है। इसके बाद कुलियों को काम से रोक दिया गया है। एआरएम ने बताया कि कुलियों का पुलिस सत्यापन कराया जा रहा है। पार्सल बुकिंग का काम जल्द ही फिर से निजी कंपनी संभालेगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:16 IST
Bareilly News: काम से रोके गए 28 कुली, रोडवेज बसों में नए सिरे से पार्सल बुकिंग व्यवस्था #28PortersStoppedFromWork #NewParcelBookingSystemInRoadwaysBuses #SubahSamachar