Ludhiana News: पीआर दिलाने का झांसा दे कारोबारी से ऐंठ लिए 28 लाख
-एक अन्य मामले में व्यक्ति से ठगे दस लाख, जांच जारी---संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। लुधियाना के एक व्यक्ति ने कनाडा जाने के लिए ट्रैवल एजेंट को 28 लाख रुपये से ऊपर की रकम दे दी। अब ट्रैवल एजेंट उसे पैसे वापस नहीं दे रहा है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव लोहारा के रहने वाले इंद्रजीत सिंह की शिकायत पर थाना साहनेवाल पुलिस ने काकोवाल के रहने वाले गगनदीप सिंह और उसकी मां दविंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंद्रजीत सिंह की ओर से पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह अपने बेटे मंदीप सिंह को विदेश कनाडा में सेटल करवाना चाहता था। आरोपियों ने उसे झांसा दिया कि वह उसकी पीआर करवा देंगे। आरोपियों के साथ सौदा हो गया और उन्हें 28.65 लाख रुपये दे दिए। अलग-अलग तारीख पर पैसे दिए गए और बाद में आरोपी टाल मटोल करने लगे। बार-बार कहने के बाद भी पैसे नहीं दिए गए और धमकियां देनी शुरू कर दी गईं। इसके बाद इंद्रजीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। उधर, भटिट्या के रहने वाले गुरमीत कौर की शिकायत पर थाना सदर की पुलिस ने मलेरकोटला अमरगढ़ के रहने वाले दिलप्रीत कौर और उसके पति रणवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुरमीत कौर के मुताबिक वह विदेश जाना चाहती थी। आरोपियों के साथ किसी के जरिये मुलाकात हुई और आरोपियों ने उसे दस लाख रुपये में विदेश भेजने का झांसा दिया। आरोपियों ने सारे पैसे ले लिए और बाद में टाल मटोल करने लगे। बार-बार पैसे मांगने पर आरोपी धमकियां देने लगे। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी और गुरमीत कौर ने आरोपियों पर मामला दर्ज कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:40 IST
Ludhiana News: पीआर दिलाने का झांसा दे कारोबारी से ऐंठ लिए 28 लाख #28LakhsExtortedFromBusinessmanOnThePretextOfGettingPR #SubahSamachar
