Hamirpur (Himachal) News: बाल स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेलने और कुत्ते घुमाने पर रोक

हमीरपुर। बाल स्कूल हमीरपुर के खेल मैदान में प्रवेश के लिए नई बंदिशें लागू की गई है। वरिष्ठ नागरिकोंं, छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से मैदान के चारों ओर दीवारों पर नियम अंकित किए हैं। इन नियमों के तहत मैदान में क्रिकेट खेलने, मादक पदार्थों का सेवन और पालतू कुत्तों को लाने में पूर्णतया रोक रहेगी। निर्धारित नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर स्कूल प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों को पुलिस के हवाले किया जाएगा। वर्तमान में खेल मैदान में प्रतिदिन सुबह और शाम के समय क्रिकेट खेलने सहित कुछेक लोग पालतू कुत्तों के साथ पहुंच रहे थे। जिससे वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को मैदान में सैर करने और खेलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की शिकायत के आधार पर ही स्कूल प्रशासन की ओर से मैदान में नियमों को अंकित करवाया है ताकि मैदान में नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। मैदान का निर्माण शिक्षा विभाग की ओर से 70 लाख रुपये की लागत से करवाया गया है। क्रिकेट बाल से कई बच्चों को चोटें लगी हैं और इसकी शिकायतें स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची थीं। ऐसे में अब नई बंदिशें लागू की गई है। हालांकि फुटबाल सहित अन्य खेल गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। खेल मैदान में क्रिकेट खेलने, मादक पदार्थों का सेवन और पालतू जानवरों को लाने पर पूर्णतया: रोक रहेगी। वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों की शिकायत के आधार पर नियम निर्धारित किए गए हैं।-मुश्ताक मोहम्मद, प्रधानाचार्य, बाल स्कूल हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बाल स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेलने और कुत्ते घुमाने पर रोक #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar