संपत्ति कर: आठ करोड़ से अधिक बकाया, अलीगढ़ के 271 भवनों पर होगी 13 अक्तूबर से सीलिंग की कार्रवाई

अलीगढ़ शहर के 271 भवन स्वामियों पर नगर निगम का आठ करोड़ से अधिक का संपत्ति कर बकाया है। कर जमा नहीं करने पर 13 अक्तूबर से इनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चार जोनल अधिकारियों और दो कर अधीक्षकों के नेतृत्व में छह कमेटियां गठित की गई है। इसमें चार-चार कर्मचारी और प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहेंगे। जोन एक में 24 भवन स्वामियों पर 55,39,832 रुपये, जोन दो में 139 भवन स्वामियों पर 5,67,22,007 रुपये, जोन तीन में 66 भवन स्वामियों पर 1,50,12,000 रुपये और जोन चार में 42 भवन स्वामी पर 44,05,440 रुपये का बकाया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि कई सालसे बकायेदारों पर कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी गई है। 13 अक्तूबर से टीम कार्रवाई करेगी। बकाया जमा करने पर सीलिंग की कार्रवाई नहीं होगी। मौके पर ही नोटिस फीस, वारंट फीस के साथ 500 रुपये अतिरिक्त प्रकाशन व्यय वसूला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संपत्ति कर: आठ करोड़ से अधिक बकाया, अलीगढ़ के 271 भवनों पर होगी 13 अक्तूबर से सीलिंग की कार्रवाई #CityStates #Aligarh #PropertyTax #AligarhNagarNigam #AligarhNews #AligarhCity #SampattiKar #AligarhNewsInHindi #SubahSamachar