Banswara News: 26 साल के शातिर चोर ने सालभर में चुराई 15 मोटर साइकिलें, बांसवाड़ा पुलिस ने धर दबोचा
राजतालाब थाना पुलिस ने बांसवाड़ा शहर और अहमदाबाद में मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की 15 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। आरोपी वारदातों में दो नाबालिगों की मदद भी लेता था। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 13 जुलाई को दीपक कुमार पुत्र नाथूलाल, निवासी बाबा बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज और उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। ये भी पढ़ें:Ajmer News:छह साल बाद पुलिस ने जैसलमेर से बरामद किया चोरी हुआ ट्रैक्टर, तीन आरोपी गिरफ्तार टीम ने तकनीकी संसाधनों और मुखबिरों की मदद से आरोपी अनिल पुत्र हकरू चरपोटा, निवासी पाराहेड़ा को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में अनिल ने बांसवाड़ा और अहमदाबाद से कई मोटर साइकिलें चोरी करना कबूला। उसने यह भी स्वीकार किया कि कुछ वारदातों में दो नाबालिग उसके साथ रेकी और अन्य सहायता करते थे। पुलिस ने अनिल के कब्जे से चोरी की गई 15 मोटर साइकिलें उसके घर पाराहेड़ा, ससुराल रोहाल और गोपीनाथ का गड़ा से बरामद कर जब्त कीं। आरोपी ने तीन से चार मोटर साइकिलें बेचने की भी बात स्वीकार की। अनिल पिछले एक साल से लगातार मोटर साइकिल चोरी की वारदातों में सक्रिय था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:08 IST
Banswara News: 26 साल के शातिर चोर ने सालभर में चुराई 15 मोटर साइकिलें, बांसवाड़ा पुलिस ने धर दबोचा #CityStates #Crime #Banswara #Rajasthan #BanswaraNews #MotorcycleTheft #CunningThief #BanswaraPolice #Ahmedabad #BikeTheft #BikeRecovered #CrimeNews #BikeTheftGang #PoliceArrest #SubahSamachar