Republic Day: गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने क्या कहा? नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में फहराया तिरंगा
आज 77वां गणतंत्र दिवस है। पटना समेत पूरे देश में तिरंगा फहराया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगे को सलामी दी। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गांधी ने मैदान में तिरंगा फहराया। वह गांधी मैदान पहुंच चुके हैं।उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समारोह में मौजूद हैं।तिरंगे को सलामी देने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खानगांधी मैदान में परेड की सलामी ली। इस बार 21 टुकड़ियों की परेड निकाली गई। राज्यपाल ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले जवानों को पुरस्कार दिया। इसमें भोजपुर के लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी को सात लाख 50 हजार रुपये, पूर्णिया के शशिभूषण कुमार को, समस्तीपुर के मेजर जनरल अखिलेश कुमार को शामिल हैं। 12 विभागों की ओर से निकाली गई आकर्षक झांकियां बिहार सरकार के 12 विभागों की आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। इनमें सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक संदेशों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया जाएगा। इन झांकियों में कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा “परंपरा से संरक्षण तक”, परिवहन विभाग की “नारी शक्ति, राष्ट्र शक्ति”, विधि विभाग की “स्वच्छ पर्यावरण, सशक्त भारत”, जीविका की “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना”, पर्यटन विभाग की “मां जानकी जन्मस्थली, पुनौरा धाम”, ऊर्जा विभाग की “कजरा सोलर परियोजना”, सहकारिता की “विकसित पैक्स, विकसित बिहार”, अग्निशमन की “कर्तव्य पर अडिग”, कृषि विभाग की “तेलहन से समृद्धि”, शिक्षा विभाग की “सुरक्षित विद्यालय, उज्ज्वल भविष्य”, उद्योग विभाग की “समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार” तथा मद्य निषेध विभाग की “नशा मुक्त बिहार, सशक्त परिवार” जैसी विषयवस्तुएं शामिल हुईं। परिवहन विभाग की झांकी पहले नंबर पर रही। इन झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। सीएम नीतीश कुमार ने भी इन झांकियों की खूब तारीफ की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 09:02 IST
Republic Day: गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने क्या कहा? नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में फहराया तिरंगा #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #RepublicDay #BiharNewsUpdates #LocalNews #PatnaNewsUpdates #NitishKumarNews #BiharPoliceNews #SubahSamachar
