Panipat News: गंदगी फैलाने पर 25 हजार का जुर्माना

संवाद न्यूज एजेंसीसमालखा। हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग के ब्लू जे रेस्टोरेंट व काॅम्प्लेक्स के संचालकों को मुख्य गेट के बाहर गंदगी फैलाना भारी पड़ गई। नगर परिषद ने गंदगी फैलाने पर ब्लू जे टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स का 25 हजार रुपये का चालान किया है। नगर परिषद के साथ में ही ब्लू जे टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स है। जहां शादी समारोह के आयोजन किए जाते हैं। शनिवार को ब्लू जे के सफाई कर्मचारियों ने शादी समारोह के बाद थर्माकोल की जूठी प्लेट व बची सब्जी मुख्य गेट के सामने डाल रखी थी। थर्माकोल की प्लेटों के ढेर पर अतिरिक्त जिला आयुक्त पंकज यादव की नजर पडी तो उन्होंने तुरंत नगर परिषद सचिव को ब्लू जे का चालान करने का आदेश दिए। शनिवार को ही किवाना गांव में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे। इससे पहले उपायुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और पुलिस अधीक्षक उनके आगमन के लिए ब्लू जे टूरिस्ट रिसोर्ट पहुंचे। तभी गेट पर खाने की थर्माकोल वाली प्लेट गेट के पास पड़ी देख अतिरिक्त आयुक्त डॉ. पंकज यादव ने सचिव को बुलाकर कार्रवाई के आदेश दे दिए। सचिव ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए चालान काट दिया। सचिव मनीष ने बताया कि 25 हजार का चालान काट टूरिस्ट रिसोर्ट परिसर में चस्पा कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: गंदगी फैलाने पर 25 हजार का जुर्माना #25 #000FineForLittering #SubahSamachar