Noida News: रन फॉर यूनिटी में दौड़े 250 खिलाड़ी
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग द्वारा सूरजपुर स्थित मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौड़ स्पर्धा में जिलेभर से करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी ने किया। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के साथ अन्य धावकों ने भी भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अपूर्वा यादव, नेटबॉल कोच शीलंकूर, बॉक्सिंग कोच ज्योति नागर, रेसलिंग कोच अंजुम मलिक और कार्यालय सहायक देवेंद्र कौशिक उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:18 IST
Noida News: रन फॉर यूनिटी में दौड़े 250 खिलाड़ी #250PlayersParticipatedInTheRunForUnity #SubahSamachar
