Agra News: बसों में ऑन लाइन भुगतान मिली सुविधा तो 250 यात्रियों ने लिया लाभ

कासगंज। रोडवेज की बसों में दिसंबर माह से इलेक्ट्रॉनिक्स टिकट मशीन (ईटीएम) से टिकट बनाने का कार्य शुरू किया गया, ऐसे में बस में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा यात्रियों को प्रदान की गई है। इस माह 250 यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। यात्रियों के ऑनलाइन टिकट बनवाने से रोडवेज को 42500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। ऑनलाइन भुगतान कर टिकट बनवाने पर यात्रियों को 100 रुपये तक का कैश बैक मिल रहा है। रोडवेज बसों में कैशलेस टिकट ऑनलाइन भुगतान लिए जाने की सुविधा सितंबर माह के अंत में शुरू की गई, लेकिन कुछ कमियों के कारण इसे रोक दिया गया। इसके बाद दिसंबर माह में कमियों को दूर कर फिर से योजना शुरू की गई। इसके बाद रोडवेज बसों में 250 यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। इसके लिए ईटीएम से क्यूआर कोड स्कैन कर किसी भी यूपीआई एप से भुगतान किया जा सकता है। अॅानलाइन भुगतान कर टिकट बनवाने पर यात्री को 100 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा। इसके लिए रोडवेज बस स्टैंड एवं रोडवेज बसों पर स्टीकर लगाकर इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। परिचालकों के द्वारा यात्रियों को ऑन लाइन भुगतान कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यदि परिचालक ऑनलाइन भुगतान कराकर टिकट बनाता है, तो उसे प्रति टिकट एक रुपये प्रोत्साहन के रुप में निगम द्वारा दिया जाता है। रोडवेज की बसों में टिकट खरीद के लिए अब कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। परिचालकों को एंड्रॉयड साफ्टवेयर बसे ईटीएम दी गई हैं। जिससे क्यूूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किसी भी यूपीआई एप से किया जा सकता है। यात्री इस सुविधा का लाभ लें। - संजीव कुमार, एआरएम।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: बसों में ऑन लाइन भुगतान मिली सुविधा तो 250 यात्रियों ने लिया लाभ # #KasganjNews #AmarUjala #PassengersWillGetCashbackOfUpToRs100OnMakingTicketsByPayingThroughPaytm #SubahSamachar