Kaithal News: आग से किसान की 25 क्विंटल तूड़ी जली

कलायत । गांव शिमला में बुधवार सुबह किसान तरसेम शर्मा की करीब 25 क्विंटल तूड़ी का कूप जलकर राख हो गया। इससे उसके सामने पशुओं के चारे का संकट पैदा हो गया है।किसान तरसेम शर्मा ने बताया कि उन्होंने पैसों से यह तूड़ी खरीदी थी। बुधवार सुबह करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके बाड़े में रखे तूड़ी के कूप में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर पूरा चारा जल चुका था। किसान ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सतपाल पोसवाल ने बताया कि किसान की तरफ से अभी शिकायत नहीं मिली है। फिर भी पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 03:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: आग से किसान की 25 क्विंटल तूड़ी जली #25QuintalsOfStubbleBelongingToAFarmerWasBurntInTheFire. #SubahSamachar