ग्रेटर गंगा कॉलोनी में 25 लोगों ने कराया नेत्रदान पंजीकरण

गंगानगर। डिवाइडर रोड ग्रेटर गंगा कॉलोनी में नेत्र जांच कैंप और नेत्रदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ। मेडिकल कॉलेज से डॉ. वैभव, डॉ. शारिक हसन, डॉ. सार्थक एवं डॉ. गोविंद के सहयोग से 29 लोगों की आंखों की जांच की गई। आठ मरीजों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन की सलाह दी गई। मेडिकल कॉलेज के आई बैंक सोसायटी मेरठ से मीनाक्षी अत्रेय, मोनिका गौतम उपस्थित रहीं। डॉ. वैभव एवं मीनाक्षी ने नेत्रदान एवं आंखों की सुरक्षा के बारे में बताया और लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आपकी आंखें दूसरे इंसान की जिंदगी में उजाला कर सकती हैं। इस दौरान कॉलोनी के 25 लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कराया। समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता, सोसायटी अध्यक्ष अशोक मिश्रा के प्रयास से यह कैंप लगा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष गोपाल, सहित सचिव नवनीत और करीब 65 लोग मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ग्रेटर गंगा कॉलोनी में 25 लोगों ने कराया नेत्रदान पंजीकरण #25PeopleRegisteredForEyeDonationInGreaterGangaColony #SubahSamachar