Delhi NCR News: 25 लाख व्यापारियों को मिलेगा डिजिटल और स्किल सशक्तीकरण
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय स्किलिंग मिशन अराइज का शुभारंभअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को हिंदी भवन में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय स्किलिंग मिशन अराइज (ऑल इंडिया रिटेलर्स इनिशिएटिव फॉर स्किलिंग एंड एंटरप्रेन्योरशिप) का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि यह मिशन देश के खुदरा व्यापार क्षेत्र को स्किल्ड और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इसके तहत अभी 25 लाख व्यापारियों को डिजिटल और स्किल सशक्तीकरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन के तहत स्किल डेवलपमेंट, डिजिटल सशक्तीकरण और उद्यमिता के संगम से भारत के लाखों व्यापारी नई आर्थिक शक्ति बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया-स्ट्रॉग इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में बेहतर प्रयास है। चांदनी चौक के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह पहल कोका-कोला इंडिया के सहयोग और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के समर्थन से शुरू की गई है। उन्होंने इस पहल को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना का सशक्त प्रतीक बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:19 IST
Delhi NCR News: 25 लाख व्यापारियों को मिलेगा डिजिटल और स्किल सशक्तीकरण #25LakhTradersWillGetDigitalAndSkillEmpowerment #SubahSamachar
