जानी में ज्वेलर्स की दुकान से 25 ग्राम सोने के जेवरात चोरी
जानीखुर्द। जानी खुर्द के मेन बाजार में स्थित विधान ज्वेलर्स के यहां एक महिला और युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और 25 ग्राम सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। विधान ज्वेलर्स के मालिक तुलसी के अनुसार दुकान पर अज्ञात एक महिला और युवक ग्राहक बनकर आए। उन्होंने सोने की बाली और एक चेन दिखाने के लिए कहा। उन्होंने बातों में उलझाकर 25 ग्राम सोने के गहने चुरा लिए। दुकान मालिक तुलसी ने बताया कि चोरी किए गए जेवरात की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने जानी खुर्द थाने में घटना की तहरीर दी है। सीओ आशुतोष कुमार के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 21:51 IST
जानी में ज्वेलर्स की दुकान से 25 ग्राम सोने के जेवरात चोरी #25GramsOfGoldJewelleryStolenFromAJeweler'sShopInJani #SubahSamachar