दौराला समिति में डायरेक्टर पद के लिए 25 और सिवाया में 15 प्रत्याशियों ने खरीदे फार्म
दौराला। सहकारी साधन समिति दौराला और नवनिर्मित सहकारी समिति सिवाया के प्रबंध समिति के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को फार्म बिक्री और नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। दौराला और सिवाया समिति पर सुबह से ही नामांकन के लिए फार्म खरीदने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जमा रही। सिवाया समिति पर भाजपा के दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान के नेतृत्व में महिला प्रत्याशी विमलेश ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, दौराला समिति पर रालोद नेता संजय पनवाड़ी के नेतृत्व में मिथिलेश ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी आजम परवेज खान ने बताया कि दौराला समिति पर डायरेक्टर पद के लिए 25 और सिवाया समिति पर 15 प्रत्याशियों ने डायरेक्टर पद के लिए नामांकन फार्म खरीदे। दोनों समितियों पर नौ-नौ डायरेक्टर चुने जाने हैं, जो समिति के अध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:22 IST
दौराला समिति में डायरेक्टर पद के लिए 25 और सिवाया में 15 प्रत्याशियों ने खरीदे फार्म #25CandidatesBoughtFormsForThePostOfDirectorInDauralaCommitteeAnd15InSiwaya #SubahSamachar