UP: 22 बैंकों में 7.82 लाख खाते निष्क्रिय...इनमें जमा हैं 240 करोड़ रुपये, जानें इस रकम का क्या होगा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी), केनरा बैंक सहित जिले की 22 बैंकों के 7.82 लाख खातों में 10 साल से 240 करोड़ रुपये की राशि डंप पड़ी है। जिसका समाधान 14 नवंबर को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में किया जाएगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ऋषिकेश बनर्जी के अनुसार समाधान शिविर में सभी बैंक स्टॉल लगाएंगे। पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय खातों में जमा 240 करोड़ रुपये की राशि का निस्तारण किया जाएगा। एसबीआई, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक सहित 22 बैंकों में 7.82 लाख खाते निष्क्रिय हैं। सभी बैंक प्रतिनिधि खाताधारक से डेफ फाॅर्म भरवाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल पर ऐसे खाताधारकों का विवरण जांचा जाएगा। डेफ फाॅर्म के साथ दावेदार को आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य कागजात जमा कराने होंगे। इन सभी दस्तावेजों को आरबीआई मुख्यालय भेजा जाएगा। जिनका दावा सही होगा, उनके खातों में 15 दिन में धनराशि वापस हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 02:20 IST
UP: 22 बैंकों में 7.82 लाख खाते निष्क्रिय...इनमें जमा हैं 240 करोड़ रुपये, जानें इस रकम का क्या होगा #CityStates #Agra #InactiveBankAccounts #240Crore #Sbi #Pnb #CanaraBank #Rbi #RefundCamp #ShailendraKumarSingh #SubahSamachar
