UP: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही... 24 बीएलओ पर मुकदमा दर्ज, अमीनों को दी गई जिम्मेदारी

आगरा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से गैर हाजिर 24 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के विरुद्ध सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रजत वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है। ये सभी बीएलओ छावनी क्षेत्र में तैनात थे। एसआईआर के काम में शामिल नहीं हो रहे थे। फोन कॉल भी नहीं उठाने पर कार्रवाई की गई। जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 4 नवंबर से एसआईआर शुरू हो चुका है। 35.99 लाख मतदाताओं का घर-घर सर्वे हो रहा है। 3,696 बीएलओ और 370 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने बताया कि 24 बीएलओ के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 32 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इन बीएलओ की जगह अमीनों की ड्यूटी लगाई है। बार-बार चेतावनी के बावजूद 24 बीएलओ काम में लापरवाही बरत रहे थे। इनमें 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, तीन शिक्षक, एक शिक्षामित्र, तीन लिपिक और एक कृषि विभाग का कर्मचारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही... 24 बीएलओ पर मुकदमा दर्ज, अमीनों को दी गई जिम्मेदारी #CityStates #Agra #BloFir #VoterListRevision #SirDriveAgra #CantonmentArea #AdmCity #NegligentBlos #ElectionPreparation #बीएलओFir #मतदातासूचीपुनरीक्षण #एसआईआरअभियान #SubahSamachar