खाद गोदाम में बड़ा घोटाला: MP के भिंड में 83.40 लाख की खाद गायब, 23 हजार बोरियों का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा

भिंड जिले में खाद को लेकर लहार क्षेत्र के डबल डैक खाद गोदाम में बड़ा घोटाला सामने आया है। सहकारी विपणन संघ की शिकायत पर जांच में पाया गया कि गोदाम से 83 लाख 40 हजार रुपए से अधिक मूल्य की खाद बिना किसी अनुमोदन और बिना वितरण रिकॉर्ड के गायब है। लहार थाना पुलिस ने गोदाम प्रभारी दीपक शर्मा के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जिले में पिछले दिनों किसान डीएपी और यूरिया की एक बोरी के लिए घंटों कतारों में खड़े रहे। इसी बीच लहार से वीडियो सामने आया था, जहां पर पुलिस द्वारा किसानों पर लाठी बरसाई गई थी। इसी बीच खुलासा हुआ कि गोदाम में हजारों बोरी खाद का लेखा-जोखा ही नहीं मिल रहा था। शुरुआती जांच में पुलिस को शिकायत सही मिली, जिसके बाद केस दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें-छिंदवाड़ा में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, चंदे से बन रहे मंदिर को सामुदायिक भवन बताकर निकाले 16 लाख लहार SDM विजय सिंह यादव ने कुछ दिन पहले गोदाम का निरीक्षण किया था। जांच दल ने निरीक्षण में पाया कि लहार क्षेत्र में करीब 23 हजार बोरी खाद का रिकॉर्ड नहीं है। जिला प्रशासन के अनुसार यह अनियमितता बड़ा वित्तीय नुकसान दिखाती है और बड़े स्तर पर गड़बड़ी की आशंका है। भारी अनियमितताओं के बाद सहकारी विपणन संघ ने आधिकारिक शिकायत पुलिस को दी। लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने कहा कि मामला गंभीर है, गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है, आगे और नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस प्रशासन निरीक्षण रिपोर्ट, स्टॉक रजिस्टर और खाद वितरण रिकॉर्ड की जांच कर रहा है। घोटाले का खुलासा होते ही किसानों में नाराजगी बढ़ गई है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने भी खाद को लेकर मोर्चा खोला था। उन्होंने इस गड़बड़ी को लेकर पूर्व में सहकारिता मंत्री के नाम पर भी पत्र लिखा था और कार्रवाई की मांग की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खाद गोदाम में बड़ा घोटाला: MP के भिंड में 83.40 लाख की खाद गायब, 23 हजार बोरियों का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा #CityStates #Crime #Bhind #MadhyaPradesh #SubahSamachar