Panipat News: शराब पीकर वाहन चलाने पर 23 के चालान, नौ वाहन जब्त

पानीपत। पुलिस ने बुधवार देर शाम को शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें 23 वाहन चालकों के चालान किए। वहीं ज्यादा नशे में होने के कारण नौ वाहनों को जब्त कर लिया। बुधवार को शहर में पुलिस ने अभियान चलाया। जगह-जगह पर नाकाबंदी कर 450 वाहनों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। इनमें नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 23 वाहन चालकों के चालान किए। इस दौरान अत्याधिक शराब पीकर वाहन चला रहे नौ वाहन चालकों के वाहन जब्त कर लिए गए। डीएसपी यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता है और यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत दंडनीय अपराध है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: शराब पीकर वाहन चलाने पर 23 के चालान, नौ वाहन जब्त #23ChallanedForDrunkDriving #9VehiclesSeized #SubahSamachar